![Shaurya News India](backend/newsphotos/1661763434-WhatsApp Image 2022-08-27 at 9.35.26 PM.jpeg)
अयोध्याः जिले की खबर है प्रभु श्री राम की पावन नगरी मिल्कीपुर बाजार से जहां पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था. श्रीमद् भागवत कथा का समापन होने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मिल्कीपुर उप जिलाधिकारी अमित कुमार रहे.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे के साथ-साथ भगवान श्री राम की पावन धरा व श्री वृंदावन धाम से चलकर आए हुए कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण राधा रानी की दिव्य झांकियां भी दिखाई गई. साथ ही भव्य कार्यक्रम के आयोजक राम सागर जयसवाल की माता श्री केवल पती जी ने श्री जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे के साथ साथ भव्य प्रांगण में आए हुए श्रद्धालुओं को समाजसेवी राम सागर जयसवाल द्वारा इक्यावन सौ साड़ियों का वितरण हुआ.
भव्य प्रांगण स्थल पर मौजूद उप जिलाधिकारी ने सराहनीय करते हुए कहा ऐसा नेक काम करना बहुत ही सराहनीय का कार्य है जो हमारी गरीब परिवार की बहन बेटियां हैं उनके प्रति एक अच्छा संदेश जाता है और मैं यही आशा करता हूं की राम सागर जयसवाल जी ऐसे ही नेक कार्य करते हुए आगे बढ़ते रहें. हम आपको बताते चलें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर मिल्कीपुर बाजार में आयोजक राम सागर जयसवाल द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था.
इस पावन अवसर पर उपजिलाधिकारी ने भगवान श्री कृष्ण राधा रानी की दिव्य झांकियों पर किया फूलों की वर्षा. इस पावन अवसर पर उप जिलाधिकारी अमित कुमार, आयोजक राम सागर जयसवाल, अनंतराम जायसवाल, अविनाश जायसवाल, बजरंगी सहित भारी तादाद मे भक्त रहे मौजूद.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी