Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डाला /सोनभद्रः स्थानीय डाला नगर में दुर्गा पूजा सेवा समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसके उपरांत समयानुसार देर शाम में मां दुर्गा देवी का मुरती को डाला नगर में भ्रमण करवाते हुए विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न किया गया. गुरूवार को विशाल भंडारे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. भंडारे में सुबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने भी प्रसाद वितरण किया.

दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सुबह ग्यारह बजे पंडित मनोज शुक्ला ने समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू पटेल से गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ मातारानी को पूड़ी, सब्जी, बूंदी का भोग लगाने के बाद भंडारा प्रारंभ किया गया. जो चार बजे समाप्त हुआ. नवरात्र भर मैया का गुणगान करने के पश्चात् मां से मंगल कामना कर बाजे-गाजे के साथ वाहन सजाकर विसर्जन यात्रा निकाली गई.

 देवी गीतों की धुन पर श्रद्धालु मदमस्त होकर झूमते-नाचते एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर विसर्जन यात्रा में चल रहे थे. देवी मां की भक्ति में लीन हो भक्त मां के रंग में रंगे हुए थे. विसर्जन यात्रा में महिलाओं की तादात पुरुषों की अपेक्षा काफी अधिक दिख रही थी. भक्ति का खुमार ऐसा था कि महिलाएं नंगे पांव मैया के जयकारे लगाते और नाचते-गाते आगे बढ़ रही थी. शांयकाल परासपानी स्थित तालाब में मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया.

वहीं सुरक्षा व्यवस्था में डाला चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे. इस दौरान डॉ आर के सिंह, सुधीर सिंह, रामबली मिश्रा, मुन्ना मिस्त्री, दिनेश जैन, राकेश जयसवाल, श्रीनिवास यादव, अवनीश पांडे, अंशु पटेल, विकास जैन, राजू शुक्ला, त्रिभुवन पांडे, सोनू पांडे, गोविन्द भारद्वाज अवनीश पांडेय उर्फ डबलू विकास जैन समिति के पदाधिकारियों ने हर्षोल्लास पूर्वक भक्ति भाव से मां की सेवा कर आशिर्वाद लिया.

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया

इस खबर को शेयर करें: