चकिया/शहाबगंजः शहाबगंज पंचायत भवन में वृहस्पतिवार को मानव संसाधन महिला विकास संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ग्राम पंचायत से एक एक प्रतिनिधि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम प्रधान पंचायत सहायक और ब्लॉक के बीएमएम उपस्थित रहें. सभी की उपस्थिति में गांव स्तर का नक्शा बनाया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में शहाबगंज ग्राम प्रधान रामजीत साहनी रहे,ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत सहायक ध्रुव श्रीवास्तव को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया,एवम् विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों को जागरूक किया.
वहीं, बीएमएम द्वारा यह बताया गया आप लोग समूह से जुड़ कर अपने स्वयं का कार्य कर सकती हैं और अपने बच्चों की सुरक्षा कर सकती है कार्यक्रम में मानव संसाधन, महिला विकास संगठन के सैकडों कार्यकर्ता एवम् पदाधिकरी उपास्थि रहे जिसमे मुख्य रूप से शहनाज बानो, गुलाब, जितेंद्र, रीता मौर्या, आदि लोग रहे.
रिपोर्ट- मो तसलीम