देवरियाः मानव अधिकार सहायता संघ ने देवरिया जिले के सलेमपुर में सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर बैठक की जिसकी अध्यक्षता जिले के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने किया और संचालन लार ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव ने किया.
जिला अध्यक्ष ने कहा की सभी पदाधिकारी अपने जिले की प्रत्येक गांव शहर नगर में कहीं भी कोई पीड़ित व्यक्ति है मानवाधिकार जागरूकता के तहत सूचना तुरंत दें सूचना पाते ही ब्लॉक भागलपुर तहसील बरहज ग्राम सुकरौली थाना खुखुंदू सुकरौली गांव में एक मजदूर परिवार के घर में दो लोगों की मृत्यु हुई.
सुकरौली गांव में संजय प्रसाद के मृत्यु के 15 दिन बाद पुत्र धनूप कुमार की गंभीर बीमारी से मृत्यु हो गई जिससे परिवार में दुख लहर छाई हुई है. जिसकी सुचना जिला कोषाध्यक्ष रामप्रवेश को मिला सूचना पाते ही तुरंत जिले के सारे पदाधिकारी मिलकर के चंदा एकत्रित कर के उस पीड़ित परिवार में पहुंचकर मदद किए.
जिसमें सुकरौली ग्राम प्रधान फूलमती देवी, पत्नी विजय उर्फ हंटर यादव व पीड़ित पीड़ित परिवार के सविता देवी देवी पत्नी स्वर्गीय संजय प्रसाद पुत्र स्व धनुप कुमार ,स्व संजय प्रसाद पुत्रगण स्वरूप कुमार, पुत्री शिल्पी व डिंपी, पीड़ित परिवार से रामनक्षत्र प्रसाद, श्याम बली प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद अदालत प्रसाद, जयपती प्रसाद, राजपति प्रसाद, दीनदयाल, मनोज कुमार, राजू कुमार, सतीश प्रसाद, संदीप प्रसाद, गोविंद कुमार इत्यादि.
इस परिवार के उपस्थिति में मानवाधिकार के पदाधिकारियों ने मदद किया और जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने कहा पीड़ित परिवार की बच्चियों को हमारे संगठन के माध्यम से शादी कराने की जिम्मेदारी लिया है और सरकारी योजनाओं के तहत लाभ दिलवाने का संकल्प लिया. इस पीड़ित परिवार मदद करने के लिए जिला मीडिया प्रभारी रामप्रवेश, जिला महामंत्री सुनील कुमार, अमिताभ भगत, लार ब्लाक अध्यक्ष मोहन लाल यादव, प्रभारी बीरबल यादव, डॉ जियूत साहनी, रमाकांत गौड़, अवधेश आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को मदद करने के लिए कहा.
रिपोर्ट- शिव प्रताप कुशवाहा