Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के ही लखनपुर से मालवाहक ऑटो पर लदा 202 पेटी नशीला कफ सिरप बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत 41 लाख 80 हजार बतायी जा रही।
मंडुवाडीह थानाप्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग लखनपुर के समीप अवैध नशीला कफ सिरप लेकर खड़े हैं और उसे वाराणसी के मार्केट में खपाने की योजना बना रहे, इस जानकारी पर थाना प्रभारी ने मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव , उपनिरीक्षक पंकज पांडेय व हेड कॉन्स्टेबल सुरेश सरोज, हे0का0 रामश्कल यादव,हे0 का0 अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापेमारी की और मालवाहक से नशीली कफ सिरप तथा मौजूद आरोपियों की निशानदेही पर कुल 202 पेटी अवैध नशीला कफ सिरप बरामद किया।

अभियुक्त के कब्जे से 202 पेटी कुल 24240 शीशी आनरेक्स कफ सीरफ 100 ML मय एक अदद थ्री व्हीलर एल्फा वाहन UP 65 GT0836 व एक अदद स्कूटी UP65CV0518 मय बरामदशुदा 2,80300 रुपये बरामद किया गया है।

पकड़े गए आरिपियों में प्रशांत कुमार कसेरा 28 वर्ष निवासी बड़ी पियरी थाना चेतगंज तथा हिमांशु कसेरा 20 वर्ष निवासी पानदरीबा चेतगंज,अजय केशरी 27 वर्ष कस्बा पथरा थाना मुगलसराय जिला चंदौली को गिरफ्तार किया तथा प्रशांत के स्कूटी की डिग्गी से 2 लाख 52 हजार तथा हिमांशु के पास से 28 हजार रुपये भी बरामद किए जो बिक्री के बताए जा रहे। पुलिस इस तीनो के खिलाफ धारा 8/21 तथा NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही।

मंडुआडीह थाने पर पहुँची औषधि विभाग की टीम

नशीले कफ सिरप के बरामदगी की सूचना पर थाने पर औषधि विभाग की टीम भी पहुँच गयी। श्री विवेक कुमार सिंह औषधि निरीक्षक वाराणसी, श्री संजय दत्त औषधि निरीक्षक वाराणसी मंडुआडीह थाने पर पहुँचे। ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि पकड़े गए सिरप दिल्ली से लाये गए हैं और इसमें कोडीन फास्पेट तथा अन्य नशीले ड्रग मिले हुए हैं और यह प्रतिबंधित नही है लेकिन मांगने पर आरोपी न तो ड्रग लाइसेंस दिखा सके और ना ही नशीली दवाओं का बिल दिखा पाएं।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: