Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्या: जनपद में चल रहे अवैध खनन पर विभाग ने ताबड़तोड़ छापा गत रात्रि डाला गया. इस दौरान कई गाड़ियों को पकड़ा.

जनपद के खनन अधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में अरूवावां मशोधा से अवैध मिट्टी खनन कर रही चार ट्रैक्टर ट्राली सीज, जबकि जेसीबी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

वहीं दूसरी ओर पूरा कलंदर थाने में अवैध खनन अधिनियम का मुकदमा दर्ज। खनन में प्रयोग की गई जेसीबी की तलाश शुरू। 

 इतना ही नही बल्कि राम नगरी अयोध्या माझा बरेहटा में अवैध बालू खनन करते हुए पांच ट्रक अयोध्या कोतवाली में सीज लाकर सीज की गई है। जबकि 22 ट्रक चालक लेकर हुए फरार होने में कामयाब रहे।

अयोध्या कोतवाली में अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार 22 ट्रकों की तलाश शुरू की जा रही है। खनन इंस्पेक्टर दीपक कुमार की अगुवाई में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। 

इस सम्बंध में खनन अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने कहा है  कि चुप्पे चोरी व अवैध खनन किसी को नही करने दिया जाएगा। बिना लाइसेंस के खनन अपराध है।  उन्होंने बताया कि चोरी से बालू व मिट्टी खनन करने वाले व वाहनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.

रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: