Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेशः गौतमबुद्ध नगर जिले में रोटी बनाने में देर होने पर पत्नी की कथित तौर पर लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी युवक को फेस-3 थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा भी बरामद कर लिया है.

फेस-3 थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि ममूरा गांव में रहने वाले अनुज कुमार मंडल ने 10 सितंबर को अपनी पत्नी खुशबू की लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को अनुज को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन मृतका ने रोटी बनाने में देर कर दी थी, जिससे आक्रोशित होकर अनुज ने उसके ऊपर लोहे के तवे से हमला कर दिया। उसने महिला की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
 

इस खबर को शेयर करें: