बांदाः अतर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बल्लान चक्की पुरवा निवासी एक पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, की धारदार हथियार से पत्नी की हत्या
अतर्रा में एक पति सूरज बलि पुत्र चुन्ना वर्मा ने अपनी पत्नी मीरा को उतारा मौत के घाट पति ने देवी मंदिर से सांग उठाकर पत्नी की कर दी हत्या , आरोपी पति हत्या करने के बाद कहीं नहीं भागा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व पुलिस अधीक्षक ने शव को कब्जे में कर पीएम हाउस भेज दिया है तथा कारणों की जांच की जा रही है ।
बांदा जिले के बुंदेलखंड में देवी मंदिरों में लोहे के त्रिशूल नुमा सॉन्ग चढ़ाए जाते हैं , जहा एक ओर हम पूजा करते है मंदिर में सांग चढ़ाते है वही दूसरी ओर अतर्रा थाने के बल्लान गांव के रहने वाले सूरज बली ने सुबह 4:00 बजे अपनी पत्नी की सॉन्ग गोदकर हत्या कर दी । पड़ोस वालों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया पति सूरज बली को मैं हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है लोगों का कहना है कि पति सूरज बली कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त था वही पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी हुई है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
रिपोर्ट- सुनील यादव