आगराः थाना मालपुरा के अंतर्गत धनौली में पति पत्नी ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त कर ली. एक दिन पहले ही मृतका बबली अपने मायके बोदला से अपने ससुराल धनौली आई थी. मृतक पति पत्नी की एक 2 साल की बच्ची है. मृतक बबली के घर वालों को मृतका के भाई ने ही घटना की फोन करके जानकारी दी थी. पंचायत नामा मरने के बाद में पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट- आरती यादव