![Shaurya News India](backend/newsphotos/1671789111-vlcsnap-2022-12-23-15h22m35s312.png)
Madhya pradesh :आईजी देहात जोन भोपाल इरशाद वली ने जिले का वार्षिक निरीक्षण किया.
इस दौरान रक्षित केंद्र के पुराने भवन का बैरिक के रूप में उन्नयन एवं एडवांस साइबर सेल का लोकार्पण किया व थाना ब्यावर शहर में CCTV कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों को पुरस्कृत किया व जिले के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने अधिकारों का समुचित उपयोग करने व कर्तव्यों एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के संबंध में दिए निर्देश।
रिपोर्ट राजेश पाटीदार