Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चदौलीः दवा व्यवसायी हत्याकांड मामले में वारदात के तीन दिन बाद भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. जबकि पुलिस की पांच टीमें लगी हैं. आईजी के सत्यनारायन ने सोमवार को घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में टीम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह इंदिरा नगर निवासी दवा व्यवसायी धीरज गुप्ता की बीते शनिवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना से गुस्साए व्यापारियों और नगरवासियों ने हाईवे जाम कर दिया था. परिजनों ने छिनैती के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया था. इसपर डीएम व एसपी ने आक्रोशित लोगों को 12 घंटे में बदमाशों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया था.

लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. जबकि घटना का खुलासा करने के लिए सदर और मुगलसराय क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में लगी पुलिस टीम के अलावा क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और सदर कोतवाली पुलिस टीम जुटी हुई है. उधर दवा व्यवसायी की हत्या से व्यापारियों की नाराजगी और दिए अ गए अल्टीमेटघटना के संबंध में  आईजी के सत्यनारायन ने सोमवार  को घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. साथ ही वि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में टीम  के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

रिपोर्ट- मो तसलीम 

इस खबर को शेयर करें: