Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेशः  समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को आयकर विभाग ने लखनऊ, रामपुर सहित आजम के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार अली जौहर ट्रस्ट को लेकर यह छापेमारी की गई है.

सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापे मारे हैं. ये छापेमारी रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ और MP में कुछ जगहों पर चल रही है. आजम खान का अल जौहर ट्रस्ट भी IT के रडार पर है. रामपुर में IT की बड़ी टीम सर्चिंग में जुटी है.  

आजम खान के ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. हालांकि, अभी तक आयकर विभाग की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. आयकर विभाग की कई टीमें अलग अलग जगहों पर छापेमारी में जुटी हैं.  

इस खबर को शेयर करें: