Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : एक सड़क हादसे में दुर्घटना का शिकार हुये वाराणसी के तेज तर्रार पत्रकार को चेहरे पर चोट लग गयी जिसमे कई डॉक्टरों ने उनकी प्राथमिक ईलाज कर थी कर दिया लेकिन अचानक लगी चोट के कारण पत्रकार के मुँह के अंदर फैक्चर हो गया जिससे उन्हें PNS कराने की सलाह दी गयी वाराणसी के करौली डायग्नोस्टिक सेंटर में PNS कराने के बाद वे पास के सेवा डेंटल डॉ0 ए0 के0 सिंह के पास गये तो पेशेंट की अनसुनी करते हुए डॉक्टर ने कहा कि जाकर पहले OPG कराओ पहले तो वे करौली डायग्नोस्टिक का ही नाम लिये लेकिन बाहर निकलते ही उनके रिसेप्शन पर बैठा व्यक्ति बोला यही हो जायेगा तो उसने वही किया और डॉक्टर ए0 के0 सिंह की अभद्र भाषा और पैसे के घमंड को नजरअंदाज करते हुये पत्रकार ने OPG रिपोर्ट जो उनके कम्प्यूटर पर ही आ गयी थी देखकर कहा अंदर दो जगह फैक्चर है जाकर तुरन्त हम लिख दे रहे है तुरन्त CBCT टेस्ट कराओ जब पत्रकार ने पुछा की कितना लगेगा तो डॉक्टर ने कहा 4 से 5 हजार लगेगा करवालो तब ईलाज सुरु करते है.

 

पेशेंट ने बताया कि अभी पैसा नही है तो बोले कि अंदर प्लेट लगेगी जल्दी इंतेजाम करवालो और फ्रस्टेटेड डॉक्टर ने अंग्रेजी में लेक्चर भी सुना दिया मायूस होकर पेशेंट (पत्रकार) बाहर रिसेप्शन पर आकर OPG की हार्ड कॉपी,डॉक्टर की फीस,OPG की फीस की रशीद मांगा तो बताया गया कि शाम को मिलेगा या बाद में मिलेगा और OPG की हार्ड कॉपी नही मिलती है रशीद भी काफी बोलने पर दिया और रशीद में OPD फीस 300 की जगह चार सौ बनाया गया,OPG फीस 600 और टोटल में 100 रुपये लिखा गया (रशीद संख्या 5047) तब पेशेंट ने एतराज किया तो दूसरी रशीद (संख्या5048) बना कर दी गयी।
      जबकि सर्जिकल ओपीडी की फीस 400 है ओपीडी की फीस 300 फिर भी ओपीडी की फीस 400 लिया गया और डॉक्टर के पर्चे पर ही पीछे OPG की प्रिंट आउट निकाल कर दे दिया गया।

नाम बड़े दर्शन छोटे नामक कहावत को चरितार्थ करती Seva Dental &  Maxillofacial Center ब्रह्मानंद कॉलोनी साकेत नगर वाराणसी । अगर आपको जाना भी हो तो ऐसी जगह ना जाये सेवा नही लूट केंद्र है और डॉक्टर का स्वभाव देखकर ही आप समझ जायेंगे की  डॉक्टर साहब वाराणसी क्या पूरे भारत के सबसे बड़े डॉक्टर है और इनसे बड़ा कोई हो ही नही सकता है ।

इस खबर को शेयर करें: