![Shaurya News India](backend/newsphotos/1674455560-अशोक गुप्ता.png)
वाराणसीः महेंद्र प्रसाद यादव पत्नी गिरिजा देवी सरवन पुर पोस्ट करोत थाना लोहता वाराणसी के मूल निवासी है. आराजी नंबर 180 क रकबा 0.211 मौजा महेशपुर परगना कसावर सदर जिला वाराणसी विपक्षी कुंवर यादव वह राजेश यादव पुत्र गढ़ मेघु यादव व रामचंद्र यादव व श्याम सुंदर यादव पुत्र गड़ स्वर्गीय लालसा यादव वह रामचंद्र यादव श्याम सुंदर यादव पुत्र गढ़ स्वर्गीय जग्गन यादव ने जबरदस्ती भूमि पर कब्जा दखल किया है.
उसके साथ साथ बंजर भूमि आराजी 180ख रकबा 0.198 हेक्टेयर पर अवैध ढंग से आवेदन से दबंगई के बल पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है. जिस पर प्रार्थिनी ने मेड़बंदी के लिए आदेश दिनाक 31/5/2017 को हुआ था. भू माफिया के खिलाफ एसडीएम महोदय के द्वारा मुकदमा दर्ज हुआ था और साथ में उप जिलाधिकारी द्वारा 9/7/2021 को आदेश हुआ था.
उपरोक्त आराजी को भू माफिया के कब्जे से मुक्त करा कर गिरिजा देवी को कब्जा दखल दिलाया जाए और अभी तक गिरिजा देवी को जमीन पर कब्जा दखल नहीं मिल पाया है. समाधान तहसील दिवस पर उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया और उप जिलाधिकारी द्वारा विपक्षी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन मिला.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता