Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः जहां एक तरफ योगी सरकार अवैध कब्जेदारों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा रही है वहीं दूसरी ओर आगरा में लोगों द्वारा मंदिरों की संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. महंतो एवं साधुओं की लाख कोशिशों के बावजूद भी वह संपत्ति उनके कब्जे से मुक्त नहीं कराई गई है. 

 ऐसा ही एक मामला आगरा शीतला गली आकाश भैरव के मंदिर का सामने आया है. बताया गया कि आकाश भैरव मंदिर विश्व का प्रथम मंदिर है, क्योंकि मंदिर में मानव कंकाल निर्मित आकाश भैरव की मूर्ति है जो कि आज से हजारों वर्ष पूर्व सिद्ध गुरु और योग्य द्वारा स्थापित की गई थी. मंदिर के आसपास की सारी जमीन जैसे गौशाला, मकान, प्लॉट आदि क्षेत्रीय लोगों ने पूर्ण रूप से गिर रखे हैं जिसके अंदर आगरा का जाना माना टॉकीज चित्र टॉकीज भी शामिल है.

 मेंटों के मुकदमा जीतने के उपरांत भी प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई और मामले को हर बार प्रशासन द्वारा कोई ना कोई कारण देकर टाल दिया जाता है. जहां तक कि वहां के क्षेत्रीय लोग मंदिर के अस्तित्व को भी पूर्णता खत्म करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के उपरांत में प्रशासन उनके आदेशों को पूरी तरह नकार रहा है.

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: