आगरा/ डौकीः कमिश्नरेट आगरा के थाना डौकी में जमकर अवैध खनन हो रहा है. अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर थाना डौकी पर अवैध खनन मिट्टी व बालू का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात के 8:00 बजे के बाद अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली जमकर दौड़ रही हैं.
बताया जा रहा है कि यह मुख्य कुछ पुलिस कर्मी के संरक्षण में चल रहा है. जिसके चलते अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली से वसूली कर चलवा रहा है. देखने वाली बात होगी कि आल्हा अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते हैं या यूं ही खनन का कारोबार जारी रहेगा.
रिपोर्ट- आरती यादव