जमालपुर (मिर्जापुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र में निरंतर चल रहे तीन दिवसीय मां काली पूजा का बुधवार को समापन सकुशल रहा. लोगों ने पूरे श्रध्दा निष्ठा के साथ मां कालि का दर्शन पूजन ,प्रसाद वितरण किया।
बुधवार को दोपहर मठना गांव में स्थापित मां काली की प्रतिमा पूजा अनुष्ठान के बाद लोगों ने बड़े धूम धाम के साथ विसर्जन कर दिया.
श्री श्री मां काली पूजा समिति के महामंत्री जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया मां काली समर्पित सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन. सकुशल संपन्न रहा जिसमे स्थानीय प्रशासन तथा कमेटी के सभी कार्यकर्तो व स्थानीय लोगो का हर संभव सहयोग रहा.
इस दौरान जय प्रकाश, महेश, शिव पूजन,सूरत सिंह नरोत्तम ,पतिराम संदीप, अशोक गौड़, शिवसागर, गद्दू गुप्ता कमेटी सभी सदस्य उपस्थित रहे. मां काली पूजा के विसर्जन के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
रिपोर्ट- नीरज गुप्ता