वाराणसीः आज लोहता मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में शक्ति केंद्र चुरामनपुर के शक्ति केंद्र संयोजक बृजेश पटेल के आवास पर आगामी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश को लेकर मंडल की एक बैठक बुलाई गई। सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की आगामी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश हर शक्ति केंद्र से लेकर प्रत्येक बूथ लेवल तक बुथ की टीम के साथ हर घर जाकर प्रत्येक घर से माटी लेनी है । जिसके गांव में स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों का परिवार हो उनके घर की मिट्टी के साथ साथ नाम और मोबाइल नंबर को भी लेना है। मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मे आज से ही कलस में मिट्टी लेने का शुभारंभ बुथ अध्यक्ष शंकर सरन के बुथ संख्या 362 पर से किया गया।
आज की बैठक में मुख्य रूप से हेमंत सिंह उषा मौर्य,विनोद रस्तोगी, आनन्द कुमार मिश्रा,ज्ञानचंद पटेल,अशोक मिश्र, ओम प्रकाश गुप्ता,मुकेश दुबे,ज्ञानेद्र श्रीवास्तव,आशुतोष राणा,उमाशंकर चौबे,जय मौर्या,महेंद्र गुप्ता,रवि गुप्ता, टी न तिवारी,मयंक प्रधान,आयुष प्रजापति,विनय राजभर, बच्चा बाबू,लीलावती विश्वकर्मा, चंद्रा सिंह, गूंजू सिंह,दीपा श्रीवास्तव,निर्मला सिंह,श्रवण कुमार आदि देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।आज के कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ज्ञान चंद पटेल और समापन महामंत्री आनन्द कुमार मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता