![Shaurya News India](backend/newsphotos/1666404262-IMG-20221022-WA0009.jpg)
वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी की आवश्यक बैठक शुक्रवार को श्री राम अकैडमी रामपुर रामनगर में आहूत की गई । जिसमें बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से आगामी होने वाले नगर निगम के चुनाव को लेकर मंथन किया गया।
जिसमें शीर्षनेतृत्व निर्देशानुसार द्वारा दिए गए बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने के लिए कार्यकर्ताओं को लगने का आह्वान किया गया । तथा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि संगठन ने आगामी होने वाले नगर निगम के चुनाव में तैयारी शुरू कर दिया है ।
भाजपा नगर के तीनों वार्डो एवं सामने घाट भगवानपुर वार्ड सहित जीतने के लिए व्यूह रचना तैयार कर अपनी जीत सुनिश्चित करेगी ।
बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह नंदलाल चौहान प्रीति सिंह अमूलचंद्र सिंहा जितेंद्र पांडेय सर्वेंद्र विक्रम सिंह सुरेश बहादुर सिंह राजेंद्र शंकर पटेल रामाशंकर पटेल लल्लन सोनकर मुन्ना निषाद संतोष गुप्ता संतोष शर्मा राजकुमार सिंह सुरेश बहादुर सिंह राजाराम खरवार देवेंद्र प्रताप सिंह मनोज मौर्य निक्की सिंह सुनीता गुप्ता कंचन निषाद संजय बाल्मीकि नव्या सिंह रोली पांडेय।