Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


अयोध्याः खण्डासा थाना क्षेत्र के ग्राम अमानीगंज निवासिनी दिव्यांग  महिला ने एसएसपी को पत्र लिखकर बताया है कि उसकी शिकायत पर थाने मे दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट तीन बार निकला है परन्तु एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। उधर आरोपियों द्वारा महिला के घर जाकर धमकाया जा रहा है जा रहा है। जिसे लेकर पीड़ित महिला काफ़ी भयभीत है। डरी सहमी महिला ने एक बार फिर से एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा कि गुहार लगाई है।

 

एसएसपी को दिए गये पत्र मे पीड़ित महिला ने बताया है कि गांव निवासी हरिओम, जयकरन,  फूलमती व चंद्र रेखा तथा एक अज्ञात बीती शाम करीब सात बजे मेरे घर आये जिसमें से एक के हाथ मे पिस्टल थी उसने धमाकाते हुये कहाँ कि चंद्र रेखा मेरी प्रेमिका है अगर वह जेल गयी तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। यही नहीं उसने कहा कि वह अतीक अहमद का शूटर है और लखनऊ मे मड़ियावा थाना क्षेत्र मे रहता है तब से पीड़ित दिव्यांग महिला काफ़ी डरी व सहमी है उसने अपनी हत्या कि आशंका जताते हुये आला अधिकारियों से सुरक्षा से गुहार लगाई है।

पीड़िता के पुत्र ने बताया कि हरिओम, जयकरन,  फूलमती व चंद्र रेखा द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है अगर तुमने मुकदमा नहीं उठाया तो हम तुम्हें 376 में फंसा देंगे नहीं तो अपना मुकदमा उठा लो। पीड़ित का कहना है कि यह लोग तमाम तरीके का अवैध कार्य भी करते हैं स्पा सेंटर भी चलाते हैं और इनके पीछे बड़े लोगों का हाथ की है मैं चाहता हूं कि उनकी गिरफ्तारी हो और ने सख्त से सख्त सजा दी जाए,

रिपोर्ट- सोनू चौधरी 

इस खबर को शेयर करें: