चंदौलीः जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने तीन थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया है. जिसमें बबुरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सरोज को हटाकर चकरघट्टा थाने का प्रभारी बनाया गया है.
वहीं, चकरघट्टा थाना प्रभारी रहे हरिश्चंद्र सरोज धीना थाना प्रभारी बनाए गए हैं. जबकि धीना थाने की कमान संभाल रहे अमित कुमार को बबुरी का नया प्रभारी बनाया गया है. जिससे जिले में बढ़ रहे अपराधों पर पूरी तरीके से रोक लगाया जा सके.