मथुराः कलेक्ट्रेट सभागार में आज मथुरा जिला अधिकारी पुलकित खरे मांट विधायक राजेश चौधरी बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने 58 एएनएम को नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर मथुरा जिला अधिकारी पुलकित खरे और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पूरे उत्तर प्रदेश में 7182 ANM को आज नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं मथुरा कलेक्ट मे 58 एएनएम को नियुक्ति पत्र बांटे । नियुक्ति पत्र पाने के बाद एएनएम ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। विधायकों ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 7000 से ज्यादा एएनएम को आज नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री का जताया आभार
नौकरी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हम लोग हृदय से आभार व्यक्त करते हैं मथुरा जिलाधिकारी व बलदेव विधायक और मांट विधायक ने आज नौकरी पाने वाली एएनएम अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना भी की।
कार्यक्रम का आयोजन मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। एएनएम की नियुक्ति होने से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। आज एएनएम बहनों ने नियुक्ति पत्र पाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट- आरती यादव