वाराणसी, लंका के सिरगोवर्धन से भोजन करने डाफी स्थित चर्चित सत्कार रेस्टोरेंट गए तीन कस्टमर ने रेस्टोरेंट के चार मालिकों संग एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट सहित लूट के आरोप में लंका थाने में गुरुवार सुबह 10 बजे मुकदमा पंजीकृत करवाया है.
सिरगोवर्धन के रहने वाले रजत कुमार सिंह, सुभम कुमार और आकाश कुमार सिंह दो जुलाई की रात 10 बजे के करीब सत्कार रेस्टोरेंट खाना खाने पहुंचे. आरोप है की जब तीनों भोजन कर बिल भुगतान हेतु काउण्टर पर गये वहां किसी बात को लेकर मालिक व स्टाफ प्रवीण सिंह, विवेक सिंह, अंकित सिंह, प्रदीप सिंह व अज्ञात लोगों द्वारा तीनों कस्टमर के साथ दुर्व्यवहार किया गया. बात बढ़ने लगी तो पिस्टल सटाकर सुभम कुमार एवं आकाश कुमार का चैन व पर्स छीन लिया गया. आरोप है की वहाँ के मालिक व स्टाफ के लोगों ने मिलकर रेस्टोरेंट के अन्दर भी मारे और होटेल के बाहर भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं पिस्टल सटाकर घुटने के बल बैठाया भी गया. रजत ने बताया की रेस्टोरेंट के लोगों ने दो-चैन व दो पर्स जिसमें 6500 एवं 5100 रुपये थे छीन लिया गया.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी