Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः जनपद के शहाबगंज कस्बा में स्थित सेनानी बालिका इंटर कालेज द्वारा प्रायोजित के वार्षिककोत्सव (अनुगुंजन) में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया.तो ठेकहा के  210 वी बटालियन  कोबरा कमांडो रहे वीर शहीद धर्मदेव गुप्ता के जीवन चरित्र का मंचन 11वी के छात्र दानिश रजा द्वारा किरदार निभा कर लोगो को भावुक कर देश भक्ति का जोश व जज्बा भर दिया महाविद्यालय पर मुख्य अतिथि के रुप। पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल चंद्रेश्वर जायसवाल, सूर्य मुनी तिवारी, उपस्थित रहे।

पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने मंच से अपने विचार साझा करते हुए कहा  मैं इस इंटर कॉलेज में विधायक नही बल्कि अभिभावक के रूप में उपस्थित हूं जब भी इंटर कालेज को जब जिस चीज की जरूरत हो देने का पूरा प्रयास करूंगा।और छात्र छात्राओं को सम्बोधन करते हुवे कहा आप लोगो को जब भी लगे मेरे यहां फोन करने से आप का काम बन जायेगा तो आप बेहिचक फोन कर सकते हैं नेताओं से पहले आप लोगो का काम करने का प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मण्डल केप्रदेश मंत्री  और वरिष्ठ समाज सेवक और उद्योग पति  चंद्रेश्वर जायसवाल ने मंच से लोगो में जोश व जज्बा भरा। कार्यक्रम का संचालन विवेक जयसवाल ने किया इस मौके पर रितेश चंदन राजकुमार मोदनवाल, राजकुमार ऋतिक श्याम सिंह यादव और कॉलेज के छात्र छात्राए सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे

इस खबर को शेयर करें: