Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सांस्कृतिक परिवेश में काशी रस के नाम से एक नया आयाम पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन की परिकल्पना के रूप में जुड़ा कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य सामान्य लोगों और उभरते कलाकार को मंच प्रदान करना है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम प्रस्तुति अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के मंच पर की गई. जिसका विधिवत उदघाटन पुलिस कमिश्नर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. लोक प्रिय संगीत की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति प्रत्येक रविवार को अस्सी घाट पर की जायेगी. काशी रस के अंतर्गत प्रथम प्रस्तुति सूफियाना संगीत की हुई. जिसमे मानस द्वारा कैलाश खेर के चयनित गानों की मनोहारी प्रस्तुति की गई. 

उनका सहयोग गिटार पर स्वस्तिक, माहिम, कजोन पर वेदांत द्वारा अत्यंत कुशलता से किया गया. अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉक्टर रत्नेश वर्मा द्वारा इस पहल को अभूतपूर्व कहा तथा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. पुलिस कमिश्नरेट के संयोजन में यह कार्यक्रम काशिकेये संगीत के विभिन्न रंग और रस को उजागर करेगा. इस अवसर पर  सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण सिंह,अजय गुप्ता, काशी रस कार्यक्रम में श्याम कुमार केशरी भी उपस्थित रहे.
 

इस खबर को शेयर करें: