![Shaurya News India](backend/newsphotos/1675337199-WhatsApp Image 2023-02-02 at 3.20.15 AM.jpeg)
वाराणसीः दिन मंगलवार को जन समस्या को देखते हुए रामनगर नगर पालिका नगर निगम वाराणसी में विलय होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस जटिल समस्या को देखते हुए रामनगर नगर पालिका में जोन कार्यालय बनाने के लिए विधायक सौरभ श्रीवास्तव से मिला गया. राजकुमार सिंह, रितेश कुमार पाल (सभासद) भारतीय जनता पार्टी वार्ड नंबर 65 पुराना रामनगर नगर निगम वाराणसी.