फूलपुरः इस्लाम, मेमोरियल एजुकेशनल सोशल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अंर्तगत भारतीय दिव्यांग सेवा समिति कार्यालय का उद्घाटन समारोह बुधवार को आयोजित हुआ. जिसमे दर्जनों लोग सामिल हुए. कार्यालय का उदघाटन, मैनेजर (मिजवां वेलफेयर सोसाइटी) तृप्ति सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया. इस मौके पर तृप्ति सिंह ने बताया कि संस्था में रोज़गार का होना ज़रूरी और हम कोशिश करेंगे कि इस तरह की जो भी दिव्यांग महिला हैं वो अपने हुनर के प्रदर्शन से परिवार को पाल सकती हैं. चिकनकारी जैसे और भी व्यवसाय हैं जिससे वो लाभ उठा सकती हैं.
इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रफीक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत कुमार महासचिव मोहम्मद दानिश संरक्षक यशवंत यादव ,समन्वयक डा0 राशिद खान,हाफ़िज़ नदीम, साजिद नेता, मुदस्सिर खान, इफ्तेखार अहमद, खालिद लतीफ एडवोकेट, मो शाहिद, शमीम अहमद, पूनम यादव, निगम मोदनवाल, सुधीर कुमार, मो0 फहीम, अहद व अन्य सहयोगी टीम की उपस्थिति रही.
रिपोर्ट- मनोज कुमार गुप्ता