Varanasi: 11 एनडीआरएफ वाराणसी के कैंपस में एनडीआरएफ के रेस्क्यूअर्स टीमों के बीच अंतर बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गाया। वाराणसी में आयोजित होने वाला यह एनडीआरएफ अंतर बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता 19 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा. जिसमें एनडीआरएफ के विभिन्न वाहिनीयों से चुनी हुई रेस्क्यूअर्स खिलाड़ियों व प्रतिभागियों की टीमें भाग लेगी.
इस अवसर पर कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार खेल को बढ़ावा देने के लिए व एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स के मनोबल को ऊंचा रखने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। विभिन्न प्रकार के आपदाओं के दौरान एवं कठिन से कठिन परिस्थितियों में त्वरित राहत बचाव ऑपरेशन के लिए तैयार रहने हेतु एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स का स्वस्थ होना अति आवश्यक होता है.
खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम स्वस्थ रहने के साथ ही टीम भावना से अपनी एकता की ताकत को ऊर्जा में बदल कर विपरीत परिस्थितियों में भी दायित्व का सही प्रकार से निर्वहन कर सकते हैं.