![Shaurya News India](backend/newsphotos/1650532530-IMG-20220421-WA0016.jpg)
चन्दौली: चकिया तहसील में पहली बार नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय का विधायक कैलाश खरवार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शीघ्र ही द्वितीय चरण में पुस्तकालय से सटाकर सीनियर सिटीजंस/वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष भवन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें उनके मनोरंजन, अध्यात्म, गोष्ठी इत्यादि से संबंधित समुचित व्यवस्था करवाई जाएगी। ताकि पुस्तकालय के साथ-साथ हमारे वरिष्ठ नागरिक भी किताबों के साथ साथ सामाजिक जीवन, मनोरंजन इत्यादि का संपूर्ण लाभ ले एक स्वस्थ एवं सम्मानजनक जीवन जीने में सहायक हो सके।
वरिष्ठ नागरिकों हेतु सार्वजनिक भवन का निर्माण 1 महीने के भीतर नगर पंचायत चकिया द्वारा शुरू करवा दिया जाएगा।पुस्तकालय के उद्घाटन के दौरान बहुत से बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वेच्छा से 100 से भी ज्यादा पुस्तकों का दान कर एक अच्छी सोच और पहल का परिचय दिया। नगर पंचायत चकिया अब पुस्तकालय में अब समुचित बैठने, किताबों को रखने, लाइब्रेरियन की नियुक्ति एवं पुस्तकालय व वरिष्ठ जनों के लिए सार्वजनिक भवन को चलाने हेतु समिति के निर्माण के गठन की तरफ तेजी से कार्य कर दोनों ही महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविधाओं को अविलंब क्रियाशील करने की दिशा में कार्य करेगा।