Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महामना निःशुल्क  पाठशाला की शाखा शहाबगंज गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के पास बच्चो के लिए चरित्र निर्माण और मूल्य शिक्षा पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जहां पर गरीब मजदूर भाइयों के बच्चों को प्रतिदिन निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया  जायेगा कार्यक्रम का शुभारंभ मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया..


महामना निः शुल्क पाठशाला की वर्तमान में 4 शाखाएं चल रही हैं जिसमे गरीब मजदूर के बच्चे पढ़ते है शहाबगंज पाठशाला केंद्र के संरक्षक खुर्शीद आलम है जो पेशे से शिक्षक है,एवं इनके साथी अध्यापक सुनिल सर मिल कर कार्य कर रहे है.

 

 

शाखा का यह मानना है की भारत को विश्व गुरु बनाना है तो भारत के प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना जरूरी है विशेषकर गरीब मजदूर भाइयों के बच्चों को पढाया जायेगा |विध्यालय का कार्य पूर्ण करने के बाद यह और इनके साथी स्वयंसेवक इस कार्य को करते हैं इनका यह लक्ष्य हैं कि भारत पुनः विश्व गुरु बने और भारत का प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो चाहे वह बच्चा गरीब का हो या अमीर का हो। कार्यक्रम में उपस्थित संजय सिंह एवम् खुर्शीद मास्टर द्वारा कार्यक्रम में सभी बच्चो को चरित्र निर्माण एवं नैतिक शिक्षा के बारे में बताते हुए  हमेशा अपने माता पिता और गुरुजनों का सम्मान करना सिखाया गया एवम् बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जीवनी का वर्णन किया गया एवम् बच्चो को नशा न करने का संकल्प दिलाया गया। और बच्चों को खूब पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया |तत्पश्चात समाजसेवियों के सहयोग से बच्चों को मिठाई और  शैक्षणिक सामाग्री का वितरण किया गया।


वही कस्बा में डीजे रथ के साथ बाबा साहेब की झांकी भी निकाली गई जो दलित बस्ती से निकलकर स्टैंड  का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पर खत्म हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक और कार्यकर्ता के रूप में सत्यानंद रस्तोगी, रंजित जायसवाल, नेहा  चौहान, रानी गुप्ता, मनीषा, प्रिंस गुप्ता, शिवांशु दिव्यांशु,राजीव सैनी इत्यादि लोग उपास्थित रहें।

इस खबर को शेयर करें: