![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657193745-WhatsApp Image 2022-07-07 at 4.51.14 PM.jpeg)
वाराणसीः प्रधानमंत्री द्वारा राजकीय बालगृह (बालक ) रामनगर परिसर में नवनिर्मित राजकीय बालिका गृह का उद्धाटन किया गया.
इस अवसर पर होप होम संस्था एवं काशी अनाथालय की बालिकाओं द्वारा राजकीय बालिका गृह के नवनिर्मित भवन में पूजा-पाठ के साथ ही फीता काटकर भवन के अंदर प्रवेश किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत भोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा स्नेहा उपाध्याय , बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह ,ठेकेदार राकेश सिंह , राजकीय बालगृह के बच्चे एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे.