![Shaurya News India](backend/newsphotos/1665382775-WhatsApp Image 2022-10-09 at 18.31.02.jpeg)
चंदौलीः स्थानीय शहाबगंज बाजार के मां काली मंदिर के प्राँगण में नव निर्मित विश्राम स्थल ( टिन शेड) का लोकार्पण किया गया". इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ने जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि, धान के कटोरे के नाम से प्रसिद्ध जिला चन्दौली में सभी धार्मिक स्थलों पर टिन शेड लगाने का कार्य हो रहा है,
एक तरह से पुनीत का कार्य हो रहा है, तथा समस्त श्रद्धालुओं में और जनता में लोकप्रियता भी बढ़ रहा है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से, श्याम सिंह जी, सुनील सिंह जी, राकेश सिंह, धर्मराज साहनी, ग्राम प्रधान रामजीत साहनी, पत्रकार, इबरार अली, विनोद मौर्या, रतीश कुमार, सोनू यादव," प्रकाश मौर्या, दीपक गुप्ता, अवधेश रस्तोगी, रतीश कुमार, देवेंद्र मौर्या, तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे. ( कार्यक्रम का संचालन युवा क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण कुमार गुप्ता ने किया.