.jpeg)
भदोहीः 31लाख 74 हजार की लागत से गोपीगंज नगर के रामपुरघाट मार्ग पर नगरीय झील तालाब पोखरा योजना के तहत सुदरीकरण कराए गए तालाब का लोकार्पण मंगलवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्त द्वारा किया गया.
लोकार्पण फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पानी, सफाई, रोशनी, सड़क इन सभी चीजों को बेहतर करने का प्रयास किया गया है. विकास के लिए आम जनता से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है.
गोपीगंज नगर के रामपुर घाट मार्ग पर वार्ड संख्या 08 व 02 में स्थित प्राचीन तालाब का सुन्दरी करण नगरीय झील तालाब, पोखरा योजना के तहत 31 लाख 74 हजार की लागत से कराया गया. लोकार्पण के लिए आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का सभासद शिवशंकर गुप्त व लालजी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने ढ़ोल तासे के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह, सभासद मोहित बाबू, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, आनन्द मोदनवाल कोमल, संतोष मोदनवाल, अनूप कुमार जायसवाल, मो.हनीफ लल्लू, ज्योति नारायण, लल्लन शुक्ला, मंगला प्रसाद, अचल श्रीवास्तव, विवेक मोदनवाल, लल्ला यादव, अशोक खत्री आदि शामिल रहे.
रिपोर्ट- जलिल अहमद