Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

मीरजापुर:  बाल विकास परियोजना विभाग में कार्यरत जनपद की 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मुख्य सेविका पद पर प्रोन्नति होने के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रोन्नति नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। वितरण समारोह में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा प्रोन्नति नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजी0 राम लौटन बिन्द, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा के अलावा बाल विकास विभाग के सभी सी0डी0पी0ओ0 उपस्थित रहें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 300 आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति किया गया। जिसमें जनपद मीरजापुर के 15 प्रोन्नति मुख्य सेविकाओं को प्रोन्नति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

 

रिपोर्ट- भोला नाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: