Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ प्रभात मांटेसरी स्कूल तिलक नगर जनौरा में और कई कोचिंग संस्थानों में भी 76 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। 


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई स्कूल संचालिका किरण श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में छोटे-छोटे छात्रों ने राष्ट्रगान गाया. इसी कड़ी में इनरव्हील की पूर्व प्रेसिडेंट रत्ना जायसवाल ने छोटे-छोटे बच्चों को कॉपी, डिक्शनरी और और पेन भी वितरण किया.

 
रत्ना जायसवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रभात मोंटेसरी स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा है जो की और कहीं यह नजर नहीं आता है छोटे-छोटे बच्चों को डिक्शनरी और पेन देकर के हमको बेहतर खुशी होती है क्योंकि इसकी शिक्षा भी हमारे माता-पिता द्वारा हमको मिली है और आज हमने यहां बच्चों को 15 अगस्त के शुभ अवसर पर यहां पर बच्चों को डिक्शनरी और कॉपियां बच्चों को वितरण किया.


विद्यालय की संचालिका किरण श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बच्चों में भी कई हफ्तों से इनमें खासा उत्साह नजर आ रहा था जो आज बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.


स्कूल प्रबंधक किरण श्रीवास्तव तथा विद्यालय की  प्रधानाचार्या एवं इनर व्हील की पूर्व प्रेसिडेंट रतन जायसवाल ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अंत में छात्रों में मिठाई वितरित की गई और कार्यक्रम का समापन किया गया।
 

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: