वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के अंतर्गत काशीपुर ग्राम के पायनियर कन्वेंट स्कूल में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम और हरसोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्रबंधक श्री अनिल सिंह और प्रधानाचार्य अर्चना पांडे के नेतृत्व में शिक्षिका अमृता जोशी और अंकिता सिंह के अथक मेहनत और प्रयासों से बहुत ही अच्छे सुगम और मनमोहक नृत्य, गायन को बच्चों ने प्रस्तुत किया.
पूरा स्कूल का प्रांगण मनमोहन भक्ति गीतों से गूंजाय मांन हो गया और इतनी अच्छी कार्यक्रम को देखकर प्रबंधक महोदय ने शिक्षिका अमृता जोशी और अंकित जोशी को उपहार भेंट किये और उनके बच्चों के प्रति समर्पण के भावना को देखते हुए आभार प्रकट किये तथा बच्चों के भी कार्यक्रम से खुश होकर उन्हें और ना आने का अनेक सम्मान से सम्मानित किया गया.
प्रमुख रूप से प्रस्तुत ध्वजारोहण में प्रबंधक श्री अनिल सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना पांडे शिक्षिका अमित जोशी अंकित जोशी मधु शीला रेनू सिंह काजल पांडे आकांक्षा सिंह शिवांगी जयसवाल तथा शिक्षक बीसी दुबे वीरेंद्र तिवारी संदीप दुबे कुशल जायसवाल संजीव सिंह सोहित उपाध्याय प्रमोद शर्मा अश्वनी शर्मा अजितेश सिंह अजीत दास इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं और कोऑर्डिनेटर नीरज नंदा दुबे रिपोर्टर विजयलक्ष्मी तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया.