Independence Day: मिर्जापुर के चुनार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बड़े धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विवेक मेहरोत्रा ने देश को आजादी दिलाने वाले शहीद महापुरुषों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा छात्रों को दी.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शंकर शरण यादव ने बताया कि सरकार द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके अनुपालन में संस्था स्तर पर 11 August से 17August 2022 तक विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसमें मुख्य रूप से आजादी से संबधित पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद- विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, हर घर तिरंगा कार्य क्रम मुख्य हैं.
उपरोक्त कार्य क्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजन श्रीवास्तव, संतोष कुमार,नृपेंद्र सिंह, शंकर शरण यादव,सुधाकर सरोज , अमित सिंह संजय कुमार ,हिमांशु मिश्रा,श्रीमती नीलम शर्मा, प्रबुद्ध गौतम, अमन अग्रहरि ने अपना योगदान दिया.