Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः हर वादा स्टांप पेपर पर मुहिम चलाने वाले निर्दलीय नगर निगम मेयर प्रत्याशी प्रिय कीर्ति ने लक्ष्मण बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आपको बताते चलें अभी हाल ही में नगर निगम का प्रचार करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ने घर-घर जाकर स्टांप पेपर पर  अपने चुनावी वादों  को लिखित रूप से लोगों के बीच रखा जिसको लेकर के आज मतदान करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें नेताओं के क्षण में ना आए हमने एक स्कीम चलाई है हर वादा स्टांप पेपर पर उसका सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. 

इससे एक नया मैसेज समाज के बीच में जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि हमने जो विश्वास जगाया है हर वादा स्टांप पेपर पर युवा हमें समर्थन दे रहा है वह अपने परिवार में बोल रहा है अभी तक सब को मौका दिया है इस बार नए आदमी को मौका दिया जाए. हमारी कोशिश है जो पिछले वर्षों में जो छल हुआ उसको दूर किया जाए. उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार की व्यवस्था शिक्षा को सही दृष्टि में ले जाना स्वास्थ्य व्यवस्था को हर घर तक पहुंचाना हमारी यह सबसे प्रमुख प्राथमिकता है.

 वहीं, साथी साथ उनके प्रतिनिधि ने भी कहीं से मिली जुड़ी हुई बातें भी कही उन्होंने कहा कि युवा ही प्रतिनिधि आज के समय में युवा को क्या चाहिए युवा ही अपने शहर में शिक्षा सही दृष्टि में जाए और रोजगार के नए अवसर मिले उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि जो मुहिम हमारे प्रत्याशी प्रिय कीर्ति ने शुरू की है उसका समर्थन दें और ज्यादा से ज्यादा वोट करें

इस खबर को शेयर करें: