Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देशः संयुक्त राष्ट्र  के आंकड़ों के अनुसार भारत की आबादी बढ़कर 142.86 करोड़ हो गई है, और वह चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. चीन की आबादी 142.57 करोड़ बताई जा रही है. 

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष  के स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023 के पॉपुलेशन डेटा को लेकर अनुमान है कि भारत की जनसंख्या चीन के लिए 1.4257 बिलियन के मुकाबले 1,428.6 मिलियन या 1.4286 बिलियन है.  वहीं इस सूची में अमेरिका तीसरे स्थान पर है.


 

इस खबर को शेयर करें: