
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल में सभा का आयोजन कटरा नाच कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया. वही चेयरमैन नरेश अग्रवाल ने सभा में बतौर मुख्य शिरकत की. सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने अतिक्रमण एवं बेहाल सड़कों की चर्चा करते हुए कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है. समय रहते प्रशासन को जागना होगा महामंत्री देव सिन्हा ने बैटरी रिक्शा संचालन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया.
वही चेयरमैन नरेश अग्रवाल ने जीएसटी के बारे में चर्चा की वहीं सचिन वर्मा ने कहां की सोनकपुर ओवर ब्रिज को तैयार करने में कितनी तारीखें लगेंगी वही ऐसे कई मुद्दों को जोरशोर से उठाया गया. आगे कहा कि शहर में जाम की समस्या से छुटकारा ना मिलने पर प्रशासन की निंदा की आगे सभा में साथ ही अतिक्रमण के नाम पर छोटे बड़ों के साथ एक नीति का पालन किए जाने पर भी चर्चा की गई. वही इस सभा में पूरन सैनी राकेश गुप्ता संदीप यादव राजन भगत आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप