वाराणसीः रामनगर थाने मैं काशी के राजपरिवार की राजकुमारी और नीतियों के विरुद्ध प्राथमिकता दर्ज की गई है. आरोप लगा है कि कुंवर अनंत नारायण सिंह के कमरे से ताला तोड़कर कीमती सामान और कागजात चुरा ली गई है.
काशी के राजपरिवार का सम्मान एक बार फिर किले से बाहर थाने पर पहुंच गया. किले के सुरक्षा अधिकारी के तहरीर पर राजकुमारियों और नीतियों के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कराई गई है. प्रशासन जांच करने में जुट गई है.
राज परिवार के लिए इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण नगरवासी चिंतित है.
राम नगर को पुलिस को दिए गए तहरीर में किले के सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि रामनगर स्थित किले में अनंत नारायण सिंह के कमरे का ताला तोड़कर कीमती सामान जरूरी कागजात चुरा ले गए.
यह आरोप कुंवर अनंत अनंत सिंह ने अपनी बहनों राजकुमारी विष्णुप्रिया , छोटी राजकुमारी कृष्ण प्रिया वह उनके बेटे वरद नारायण सिंह , बल्लभ नारायण सिंह पर आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी