Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः इनर व्हील क्लब आफ मिर्जापुर के सौ वर्ष पूर्ण होने पर क्लब की मेंबरो ने शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया. इस शताब्दी वर्ष पर क्लब द्वारा समाज के दस असहाय दिव्यांग बच्चों को गोद लिया है। उनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर उनकी देख भाल इनर व्हील क्लब की तीन महिला मेंबर द्वारा पूरे साल भर किया जायेगा। 

इनर व्हील द्वारा  सभी दस दिव्यांग बच्चो का पूरे साल भर का खर्च क्लब वहन करेगा, क्लब की चेयरमैन सुषमा अग्रवाल ने बताया की क्लब का मोटो ही गरीब तबके के लोगो, मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगो की मदद करना दिव्यांग बच्चो को एडॉप्ट कर उनके जीवन को स्वालंभी बनाना सार्वजनिक स्थल का सौंदर्यीकरण करना इनर व्हील क्लब करती है | इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट नंदिनी मिश्रा ने बताया इनर व्हील क्लब के इस शताब्दी वर्ष में हमारी संस्था ने समाज के 10 दिव्यांग बच्चों को गोद लिया है इनके पूरा साल भर तक का खर्च पढ़ाई लिखाई से लेकर संपूर्ण खर्च क्लब देगा, इसके अलावा चंद्रयान-2 को सफल करने वाले मिर्जापुर की धरती से गए आलोक पांडेय का क्लब प्रोग्राम आयोजित कर उनका अभिनंदन करेगी उन्होंने बताया की हम कोशिश करेंगे की आलोक पांडेय की तरह और भी बच्चे साइंटिस्ट बने,चंद्रयान थ्री फोर फाइव भी एचिव कर प्रधान मंत्री जी के सपने को साकार कर  भारत को विश्व में सबसे बड़ा बनाएंगे |

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: