वाराणसीः लखीमपुर खीरी में सांस की नली में मूंगफली फंस जाने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई. इलाज के लिए ले गए मासूम बच्ची को डाक्टरों ने देखने तक की जहमत नहीं उठाई. पूरा मामला संपूर्णानगर कस्बे में मेन रोड पर रहने वाले अहमद अंसारी 4 साल की बेटी परी अपने घर के भीतर मूंगफली खा रही थी इसी दौरान मूंगफली का एक दाना परी के सांस की नली में फंस गया. जिसकी वजह से परी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी परिवार वाले तुरंत ही परी को नजदीक के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां से मासूम को पलिया के लिए रेफर कर दिया गया. पलिया के स्टेशन रोड स्थित एक निजी क्लीनिक पर परिवार वाले परी को लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर डॉक्टर ही नहीं मिले.
परिवार वालों ने डॉक्टरों पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया उधर निजी हॉस्पिटल वालों का कहना है कि बच्ची को उनके द्वारा देखा गया था लेकिन जिस समय वह हॉस्पिटल में लाई गई थी उसकी जान जा चुकी थी. इसलिए मासूम बच्ची का इलाज नहीं किया गया इस घटना के बाद परिवार वाले हॉस्पिटल के बाहर रोते-रोते बेहोश हो जा रहे थे.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी