Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः इंसानियत फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया. इस रक्तदान कैंप के संबंध में जानकारी देते हुए इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद वसी ने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर कैंप का मुख्य उद्देश हर जरूरतमंद लोगों तक उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें समय से ब्लड उपलब्ध कराया जाना है, ताकि मजबूर की मदद इस इंसह्नियत फाउंडेशन के तहत हो सके.

साथ ही बताया कि उनकी संस्था इंसानियत फाउंडेशन द्वारा अक्सर इस तरह के रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाता है. इसी माध्यम से अधिक से अधिक ब्लड यूनिट जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में इकट्ठा कराया जाता है और यहां पर ब्लड इकट्ठा कराने का मुख्य उद्देश है. जरूरतमंद को किसी भी विपरीत स्थिति के समय तत्काल प्रभाव से ब्लड उपलब्ध कराया जाना है. 

इस रक्तदान शिविर में रेहान सिद्दीकी, साकिर अंसारी, शोएब अंसारी, मोनू महाजन, दानिश, सीब्लू, अक्षय, के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें. 

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: