![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657905705-IMG-20220715-WA0035.jpg)
वाराणसी: रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में लगातार मिल रही शिकायतों पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। सबसे पहले डाक्टरों के केबिन से बाहर पर्ची लेकर निकल रहे मरीजों के पर्ची की जांच की तो दवा बाहर से लिखी थी
इस दौरान बाहर गरीब मरीजों को लूटने वाले प्राईवेट पैथोलॉजी के कर्मचारी और दवा कहां से लेनी है बताने वाले दलालों को भी पकड़ा।यह तो सभी जानते हैं कि लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भारी लूट खसोट मची हुई है.
डाक्टरों व कर्मचारियों से लेकर सीएमएस तक बन्दर बांट का खेल जारी है. पकड़े जाने पर डाक्टर एकता दिखाते हुए हड़ताल करने लगते हैं ऐसे डाक्टरों को तुरंत कार्यमुक्त कर देना चाहिए.