भदोहीः कोईरौना क्षेत्र के सोनैचा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में काफी दूर दूर के पहलवानों ने अपने दमखम को दिखाया. इस कुश्ती प्रतियोगिता में गोपीगंज कोतवाली में तैनात दरोगा प्रमोद यादव की कुश्ती काफी चर्चा में रही. प्रमोद यादव और मुगलसराय के पहलवान के बीच कुश्ती हुई जहां सात मिनट की कुश्ती में दरोगा प्रमोद यादव ने मुगलसराय के पहलवान को शिकस्त दी.
मालूम हो कि पहलवान प्रमोद यादव लगातार 18 वर्ष गोरखपुर केसरी खिताब से नवाजे गये है. और यूपी केसरी का भी खिताब मिला है. पुलिस विभाग में कुश्ती प्रतियोगिता में प्रमोद यादव ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जीत भी दर्ज की है. प्रमोद यादव भदोही जनपद के सरपतहां, कारीगांव, सोबरी और सोनैचा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में जीत दर्ज की.
रिपोर्ट- विजय तिवारी