Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


 वाराणसीः विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी से कर्मचारी समस्याओं पर होने वाली विस्तृत वार्ता मुख्य सचिव की मीटिंग हो जाने के कारण आज कोई स्थगित मीटिंग में जाने से पहले प्रबंध निदेशक द्वारा आजमगढ़ के तीन एवं बनारस के स्वर्गीय सुरेंद्र पटेल एवं स्वर्गीय संजय पाल के आश्रितों को रुपया पाँच लाख का मुआवजा तत्काल 3 दिन के भीतर उनके खाते में भिजवाने का दिया निर्देश.

   मंडल मंत्री अंकुर पांडे ने बताया कि विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के कर्मचारी समस्याओं से संबंधित 30 सूत्री मांग पत्र पर आज प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को द्विपक्षीय वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया था किंतु अचानक मुख्य सचिव जी की मीटिंग हो जाने के कारण द्विपक्षीय  वार्ता आज स्थगित हो गई. प्रबन्ध निदेशक द्वारा उक्त समस्त समस्याओं का समाधान  द्विपक्षीय वार्ता द्वारा कराने हेतु जल्द तिथि निर्धारित करने का आश्वासन दिया साथ ही आजमगढ़ के 3 मृतक संविदा कर्मी एवं बनारस के स्वर्गीय सुरेंद्र पटेल एवं स्वर्गीय संजय पाल के आश्रितों के खाते में ₹500000 की धनराशि 3 दिन के अंदर भिजवाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर पंचायत प्रतिनिधियों को आस्वस्थ किया की बाकी समस्त समस्याओं का निदान अगली वार्ता की तिथि तक कराने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही स्टाफ ऑफिसर एव मुख्य अभियंता प्रशासन महोदय को पंचायत प्रतिनिधियों से उनके समस्त विंदू को विस्तार से समझने हेतु भेजा जिसपर प्रतिनिधियो ने संविदा कर्मियों के पूर्व के रुके वेतन दिलाने एव कैश काउंटर ऑपरेटरों के रुके वेतन को भी प्रमुखता से उठाया. प्रतिनिधिमंडल में आरके वाही डॉ आर० बी०सिंह, ओपी सिंह जीउत लाल, विजय सिंह, सुनीता मजूमदार ,मोनिका केसरी आदि रहे.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: