Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कमिश्नरेट लोहता थाना प्रभारी राजीव कुमार।सिंह और कस्बा प्रभारी टुल्लू सिंह संदीप कुमार सिंह भीम ठाकुर मोहन अजीमुल्लाह के नेतृत्व में सावन के महीने कावर यात्रा  शांति पूर्वक निकलने और मुहर्म का त्यौहार को शांति पूर्वक मानने की हिदायद दी गई और यह सावन का महीना महत्वपूर्ण महीना है इस महीने में बाबा भोले नाथ जी का दर्शन के लिए कावरिया बड़े पैमाने पर हर्ष और उल्लास के साथ कावर यात्रा शासन और प्रशासन की देख   रेख में शांति पूर्वक से यात्रा निकाली जाती है और शासन प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रहती है और कावरियो की देख रेख की विशेष रूप से व्यवस्थित की जाती है यह सावन का महीना पावन महीना जाती है इसमें योगी जी का कवारियो के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की जाती है.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: