वाराणसीः मंगलवार को माननीय नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा...
1. क). हेड कांस्टेबल श्याम सरोज और पुलिस QRT के सहयोग से पुलिस लाइन चौराहे से पाण्डेय पुर चौराहा होते हुए पहड़िया मंडी से आशा पुर चौराहा होते हुए सारनाथ तक...
1. ख). जोनल अधिकारी रामनगर सुश्री शिखा मौर्य के नेतृत्व में रामनगर चौराहे से रामनगर किले तक...
उपरोक्त पूरे मार्ग में घोषणा कर सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :-
I). अवैध रूप से लावारिस हालात में रखे गए ठेले, काउंटर इत्यादि सामान को सड़क और पटरी से हटवाया गया। कुछ का सामान भी जब्त किया गया।
II) पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l
III). मार्ग में जितने भी वेंडर मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर वेंडिंग कर रहे थे सभी को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l
IV). पूरे अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों / वेंडरों से प्लास्टिक के थैले जब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया I
V). राम नगर क्षेत्र मेंभ अत्याधिक जाम की समस्या के दृष्टिगत घोषणा कर सभी दुकानदारों / वेंडरों को सड़क से हटवा पूरा मार्ग खाली करवाया गया साथ ही दोबारा मार्ग अवरुद्ध करने पर विधिक करवाई करते हुए अतिक्रमित सामान जब्त करने हेतु सार्वजानिक सूचना भी प्रसारित किया गया I
2. उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्यधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग ०१ गाड़ी अतिक्रमित सामान जब्त कर लिया गया साथ ही कुछ को आंशिक जुरमाना भी किया गया, वहीँ प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों / वेंडरों से लगभग 5.8 kg प्लास्टिक के थैले जब्त कर सभी को जुर्माना किया गया I
3. कुल जुर्माना राशि रु. 12,400/- मात्र I
प्लास्टिक – 11,700/-
अतिक्रमण - 700/-