वाराणसी। वाराणसी टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में इंटर स्कूल और इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता शनिवार, 29 अप्रैल 2023 से सनबीम स्कूल सारनाथ में आयोजित की गई है। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धा के अलावा टीम चैंपियनशिप भी होगी। यह पहला मौका है जब स्कूल्स के अलावा वाराणसी जिले के तमाम कॉलेजेस के पैडलर्स भी अपने वर्ग में शिरकत करेंगे।
प्रतियोगिता 14, 17, 19 और 19 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एंट्री की अंतिम तिथि मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एंट्री भी दी जा सकती है। इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए वाराणसी टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव श्रीमती सरिता वी गोकर्ण से फोन नंबर 9415223517 या श्री गौरव प्रभाकर से फोन नंबर 8318636149 पर संपर्क किया जा सकता है।